मोतिहारी: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब के नशे में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया है. बताया जाता है कि बीईओ शराब के नशे में महिला शिक्षिका से दुर्व्यवहार कर रहा था. महिला शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने नशे की हालत में बीईओ को बीआरसी से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस जब बीआरसी भवन पहुंची थी तो नशे में धुत्त प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी खुद को बीआरपी बता रहा था. पुलिस ने जब बीईओ को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराई तो नशे में होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद कोटवा थाने की पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. कोटवा बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सरकारी अधिकारी कानून तोड़ते नजर आ रहे हैं. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) उपेंद्र कुमार सिंह महिला दिवस के अवसर पर शराब के नशे में महिला शिक्षिका से अभद्रता कर रहा था. जिस आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार, बीईओ उपेंद्र कुमार सिंह बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) में नशे में धुत थे. इसी दौरान उन्होंने एक महिला शिक्षिका के साथ अशोभनीय व्यवहार किया और उसे परेशान करने लगे. पीड़िता ने इसकी शिकायत कोटवा थाना पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उपेंद्र कुमार सिंह की मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. शराबबंदी कानून के तहत सख्त कार्रवाई की तैयारी बिहार में शराबबंदी कानून कड़े रूप में लागू है, जिसके तहत शराब पीना और सार्वजनिक स्थानों पर नशे की हालत में पाए जाना अपराध है. कोटवा थाना थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि आरोपी बीईओ की शराब सेवन करने की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट में हुई है. उनके खिलाफ शराबबंदी कानून और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है. पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है. शिक्षा विभाग की छवि पर दाग इस घटना ने शिक्षा विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. सरकार जहां शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के प्रयास कर रही है, वहीं एक उच्च अधिकारी का ऐसा आचरण पूरे विभाग की छवि को धूमिल कर रहा है.
Post a Comment