TRE 3 के अभ्यर्थियों को होली से पहले मिलेगी खुशखबरी, जाने पूरी खबर

 *TRE 3 के अभ्यर्थियों को होली से पहले मिलेगी खुशखबरी।*  

*9 मार्च को सभी सफल शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र।*

*गांधी मैदान में होगा मुख्य समारोह का आयोजन।* 

*सभी जिला मुख्यालय में भी नियुक्ति पत्र का होगा वितरण।* 



ACS एस सिद्धार्थ ने सभी जिलों के अधिकारियों को तैयारी का दिया आदेश।  

कुल 66 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी हुए हैं पास।  

उससे पहले ही काउंसिलिंग और बचे रिजल्ट की प्रक्रिया होगी पूर्ण।  


प्राइमरी से लेकर प्लस 2 के शिक्षक अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र।  

नियुक्ति पत्र के बाद ही ट्रेनिंग में जाएंगे शिक्षक।  


अब फाइनल रूप से:  

- वर्ग 1 से 5 में **21,911**  

- वर्ग 6 से 8 में **16,989**  

- वर्ग 9-10 में **15,421**  

- वर्ग 11-12 में **12,479**  


को मिलेगा नियुक्ति पत्र।

Previous Post Next Post