सक्षमता पास दर्जनों शारीरिक शिक्षक विद्यालयों में योगदान से वंचित
बगहा. शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों का सक्षमता पास शिक्षकों सात जनवरी तक अपने मूल विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश था. बावजूद दर्जनों शारीरिक शिक्षक विद्यालयों में योगदान से वंचित रह गए हैं. जिसको लेकर शारीरिक शिक्षक काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस संदर्भ में रंजन कुमार, संजय तिवारी, शत्रुघ्न प्रसाद, हरेंद्र श्रीवास्तव, अशोक मिश्रा, राधेश्याम प्रसाद, अशोक पांडेय, विक्रांत वीर, संजय श्रीवास्तव, संजय यादव, मनोज सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने बताया कि विभागीय निर्देश के अनुसार साक्षरता पास कर चुके शिक्षकों को 7 जनवरी तक अपने मूल विद्यालयों में योगदान करने का निर्देश दिया गया था. परंतु उन लोगों ने वर्ग 6 से वर्ग 8 के लिए विषय कोड 704 शारीरिक शिक्षक के रूप में सफलतापूर्वक साक्षरता परीक्षा पास किया है. जब वे लोग स्कूल जा रहे हैं तो वहां के प्रधानाध्यापक द्वारा कहा जा रहा है कि शारीरिक शिक्षकों का योगदान नहीं लेने का निर्देश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा दिया गया है. इसलिए वे लोग योगदान नहीं ले रहे हैं. योगदान से वंचित शारीरिक शिक्षकों ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से जल्द योगदान करने की मांग की है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभव कुमार द्वारा बताया गया कि विभाग से दिशा निर्देश मिलते ही इन लोगों का योगदान कर लिया जाएगा
Post a Comment