प्रधानाध्यापक को पीट कर किया अधमरा, एम्स में भर्ती

 प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर के प्रभारी प्रिंसिपल इकबाल हुसैन अंसारी को कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर पीट दिया. जख्मी हालत में लोगों की मदद से उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है. पीड़ित प्रभारी प्रिंसिपल ने फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. प्रधानाध्यापक एकबाल हुसैन अंसारी ने पुलिस को बताया कि वह बहादुरपुर स्कूल में प्रभारी प्रधानाध्यापक हैं. मेरे साथ एक शिक्षक जितेन्द्र कुमार भी हैं. जिन्होंने स्कूल का आइडी अपने मोबाइल पर लॉगिंग कर लिया. जब मैंने इस



बाबत उनसे पूछा तो वह मुझसे उलझ गये और कहा कि तुम को औकात दिखा देंगे. शनिवार को हम जब स्कूल जा रहे थे ते चार लोगों ने मुझे रोका. सभी मुंह ढंके थे और कहा कि तुम जितेन्द्र से उलझता है पता नहीं वह लोकल है और हॉकी से जमकर पिटाई करने लगे. इन सभी ने इतना पीटा की मैं अधमरा होकर सड़क पर गिर गया. कुछ राहगीरों ने मुझे देखा तब हमें थाना ले गये. हालत गंभीर होने के कारण पुलिस ने शिक्षक को एम्स में भर्ती कराया. इस संबंध थानाध्यक्ष एमएस हैदरी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. घायल शिक्षक की स्थिति खतरे से बाहर है. मामले की जांच की जा रही है

Previous Post Next Post