पटना/दरभंगा/गया, हिटी। बिहार सोमवार को शीत दिवस की चपेट में रहेगा। सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार पूरबा की जगह पछिया हवा चलने के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आएगी। जिससे ठंड में और बढ़ोतरी होगी। इसलिए मौसम की मार से फिलहाल राहत की उम्मीद नहीं है।
ठंड और कोहरे से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है। इसका असर ट्रेन- विमान के साथ-साथ पूरी यातायात व्यवस्था पर पड़ा है। विमानों की आवाजाही लगातार दूसरे दिन बाधित रही। रविवार को पटना से आवाजाही करने वाले दस विमान रद्द रहे। 26 अन्य विमानों की लेटलतीफी रही।
पटना एयरपोर्ट पर रविवार को पहला विमान दोपहर 12 बजकर आठ मिनट पर उतरा। वहीं, दरभंगा एयरपोर्ट पर 14 में से 10 फ्लाइट रद्द रही। साथ ही कई विमान देर से आए और गए। हालांकि, गया एयरपोर्ट पर विमान परिचालन सामान्य रहा। वहीं, कोहरे से रेल सेवाएं भी बेपटरी हो गई हैं। कई ट्रेनें घंटों लेट रहीं। सबसे लेटलतीफ हावड़ा दुरंतो रही जो 16 घंटे देर से पटना आई। तेजस राजधानी नौ घंटे विलंब से पटना पहुंची। इधर, प्रदेश में पूरवा चलने से अधिकतम तापमान बढ़ा। वहीं न्यूनतम तापमान में मामूली उतार-चढ़ाव रहा।
पटना में 8वीं तक के स्कूल 11 तक बंद
पटना। पटना जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों की नर्सरी से लेकर 8वीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक बंद रहेंगे। शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने रविवार को यह आदेश दिया। उन्होंने अपने आदेश में कहा है कि पटना जिले में शीतलहर की स्थिति है। बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए 8 तक की कक्षाएं बंद रहेंगी। वहीं, इसके ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 से अपराह्न साढे तीन बजे के बीच में चल सकती हैं।
राजधानी शीत लहर की चपेट में
पटना सहित कई जिले रविवार को शीत दिवस और घने कोहरे की चपेट में रहे। मौसम विभाग के अनुसार पटना व मोतिहारी शीत दिवस और वैशाली, समस्तीपुर व नालंदा अति शीत दिवस की चपेट में रहा। पटना का अधिकतम तापमान 2.3 डिग्री बढ़कर 16.3 और न्यूनतम 0.5 डिग्री गिरकर 10 डिग्री रहा। वहीं, प्रदेश में सबसे गर्म 26.5 डिग्री के साथ किशनगंज और 6.7 डिग्री के साथ मोतिहारी सबसे ठंडा रहा।