अगले 48 घंटे में और गिरेगा पारा

 


पटना और आसपास के क्षेत्रों में मौसम अभी ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पटना सहित पूरे राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इस दौरान में दिन में आंशिक रूप से कुहासा व धुंध छाये रहेंगे, जिससे दिन में भी धूप नहीं निकलेगी और अधिकतम पारा में गिरावट के कारण लोगों को पूरे दिन ठंड का सामना करना पड़ेगा. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप है, जिसका असर पटना सहित पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है. इधर रविवार को राजधानी में ठंड से लोग दिनभर ठिठुरते दिखे.




Previous Post Next Post