एनआईओएस अभ्यर्थियों ने की टीआरई-2 में जगह देने की मांग

 मुजफ्फरपुर, प्रसं। एनआईओएस से 18 माह का डिप्लोमा करने वाले अभ्यर्थियों ने बीपीएससी टीआरई-2 के रिजल्ट में जगह देने की मांग की है। इसे लेकर रविवार को डीएम के माध्यम से इन अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। इन अभ्यर्थियों को टीआरई-2 के रिजल्ट से बाहर रखा गया है।


शिक्षक अभ्यर्थियों ने मांग की कि सुप्रीम कोर्ट ने उनके पक्ष में आदेश दिया है। दीपक कुमार, अंजली, अनुपमा आदि



अभ्यर्थियों ने कहा कि 10 दिसम्बर को इस संबंध में आदेश दिया गया कि 10 अगस्त तक जो अभ्यर्थी शिक्षक के रूप में सरकारी और गैर सरकारी संस्थान में कार्यरत हैं और एनआईओएस से 18 महीने का डीएलएड किया है, वे किसी भी संस्थान में आवेदन और प्रोन्नति के लिए योग्य हैं। अभ्यर्थियों ने मांग की कि कोर्ट के आदेश के आलोक में रिजल्ट से बाहर रखे गए अभ्यर्थियों का परिणाम जारी किया जाए।

Previous Post Next Post