शिक्षा विभाग ने योजना बजट का 12 हजार करोड़ खर्च कियाः मंत्री

 पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। इस वित्तीय वर्ष के शुरुआती नौ माह में योजना बजट का करीब 60 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है। कुल योजना बजट में सर्वाधिक 22.20 फीसदी यानी 22200 करोड़ शिक्षा विभाग की योजना के लिए, ग्रामीण कार्य विभाग के लिए 13.84 फीसदी यानी 13840 करोड़ और समाज कल्याण विभाग के लिए 8.19 फीसदी यानी 8192 करोड़ का प्रावधान किया गया है। शिक्षा विभाग कुल योजना बजट का करीब 12 हजार करोड़, ग्रामीण कार्य विभाग करीब 8304 करोड़ और समाज कल्याण विभाग करीब


4587 खर्च कर चुका है। इस संबंध में योजना एवं विकास मंत्री



बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि योजना बजट की करीब 60 फीसदी राशि खर्च हो चुकी है। शुरुआती तीन महीना लोकसभा चुनाव के कारण लगी आदर्श आचार संहित के कारण समुचित राशि खर्च नहीं की जा सकी। उधर, बाढ़ के कारण बिहार में तीन महीने विकास का कार्य बाधित रहता है। उन्होंने दावा किया कि समय से पहले योजना के लिए बची हुई निर्धारित राशि खर्च कर ली जाएगी। तीन माह में शेष 40 फीसदी राशि खर्च हो जाएगी।

Previous Post Next Post