10 तक शिक्षा विभाग के अफसरों को संपत्ति का ब्योरा देने का निर्देश
पटना :
शिक्षा विभाग ने 10 जनवरी तक सभी सचिवों, निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों समेत अन्य पदाधिकारियों को चल और अचल संपत्ति की जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। निर्धारित अवधि में संपत्ति की जानकारी नहीं देने वाले पदाधिकारियों का फरवरी का वेतन अगले आदेश तक रोक दी जाएगी। इस संबंध में शिक्षा सचिव बैद्यनाथ यादव की ओर से बुधवार को आदेश जारी किया गया। आदेश के साथ एक फार्मेट भी विभागीय पोर्टल पर जारी किया गया है जिसमें चल व अचल संपत्ति का ब्योरा देना है
Post a Comment