पूर्ण वेतनमान लागू होने तक जारी रहेगा संघर्ष

 मुजफ्फरपुर। पूर्ण वेतनमान लागू होने तक नियोजित शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। शिक्षकों ने मंगलवार को इसका संकल्प लिया।



बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक संघर्ष संकल्प दिवस समारोह सदर अस्पताल रोड स्थित संघ भवन में आयोजित किया गया। जिला अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि पूर्ण वेतनमान, सहायक शिक्षक का दर्जा, स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति, कालबद्ध प्रोन्नति, ऐक्छिक स्थानांतरण, सेवा निरंतरता, ग्रेच्युटी, ग्रुप बीमा, सेवांत लाभ, सहित सभी सुविधा लागू होने तक संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम को श्रीकांत राय, उमाशंकर प्रसाद, राजेश कुमार राय, सैयद अली इमाम, पंकज कुमार यादव, विनय कुमार द्विवेदी आदि थे।

Previous Post Next Post