पुरुष शिक्षकों को दे दिया मातृत्व अवकाश का लाभ

 मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शिक्षा विभाग ने पुरुषों को भी मातृत्व अवकाश का लाभ दे दिया है। जिले के शिक्षकों की ई-शिक्षा कोष पर बन रही उपस्थिति में यह अजब मामला आया है। एक तरफ पुरुष शिक्षक को मातृत्व लाभ तो दूसरी तरफ महिला शिक्षिका की स्पेशल लीव ईएल में तब्दील हो गई। ई-शिक्षा कोष एप पर इस तरह की गड़बड़ी से शिक्षक



परेशान हैं। सुधार के लिए स्कूल से लेकर बीआरसी तक के चक्कर काट रहे, मगर समाधान कोई नहीं बता पा रहा है।


मोतीपुर के शिक्षक निशांत कुमार इसे लेकर मंगलवार को बीआरसी के चक्कर काटते रहे। उन्होंने 20 दिन की मेडिकल लीव ली थी। बीआरसी से ई-शिक्षा कोष पर बनी शिक्षकों की उपस्थिति से संबंधित जब सूची भेजी गई तो निशांत हक्का-बक्का रह गए। उनकी यह छुट्टी मातृत्व अवकाश में तब्दील दिख रही है। निशांत ने कहा कि पुरुष शिक्षक के रिकार्ड में इस छुट्टी से संबंधित कोई लिस्ट ही नहीं है। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मठिया मोरसंडी में कार्यरत शिक्षक निशांत ने कहा कि स्कूल की आईडी पर 21 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक मैंने मेडिकल लीव डाली थी। अब जब बीआरसी से रिकॉर्ड और लिस्ट भेजी


गई तो इसमें यह सामने आया है। एप में क्या समस्या है और इसका समाधान कैसे होगा, यह समझ में नहीं आ रहा है।

Previous Post Next Post