अब सभी विद्यालयों में वर्गवार शिक्षकों को नामित किया जाएगा। इस संबंध में डीईओ अमरेंद्र कुमार गोंड ने निर्देश जारी किया है। बता दें कि डीईओ द्वारा विद्यालय के निरीक्षण पाया गया था 5 कि विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं है। इस दौरान विद्यालय निरीक्षण पता चला कि सभी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के द्वारा किसी भी शिक्षक को वर्ग शिक्षक के रुप में नामित नहीं किया गया है। साथ ही यह भी पाया गया था कि प्रधानाध्यापक द्वारा अपने इच्छानुसार किसी भी शिक्षक से बच्चों की उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज कराई जा रही है। जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उक्त निर्देश जारी किया है। निर्देश में उनके द्वारा कहा गया है कि छात्रों के उपस्थिति पंजी पर उपस्थिति दर्ज होने के बाद उपस्थित सभी छात्रों का विभाग के द्वारा निर्धारित समय संध्या 4 बजे तक पठन पाठन कार्य करना विद्यालय प्रधान सहित पदस्थापित
सभी शिक्षक और शिक्षिका की जिम्मेवारी होगी। साथ ही छात्रों के विद्यालय से अनुपस्थित पाये जाने की स्थिति में विद्यालय में पदस्थापित विद्यालय प्रधान एवं सभी शिक्षक को ऐसा समझा जायेगा कि शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए असक्षम हैं, जिस कारण छात्र-छात्राओं की उपस्थिति विद्यालय में नहीं होती है।
