मध्याह्न भोजनः 84% डेटा की दे रहे जानकारी

 मध्याह्न भोजनः 84% डेटा की दे रहे जानकारी



पटना। सूबे में करीब 65 हजार स्कूल मध्याह्न भोजन योजना से आच्छादित है। लेकिन, 84 फीसदी स्कूल ही नियमित मध्याह्न भोजन की जानकारी दे रहे। स्कूलों को ई- शिक्षा कोष पर मध्याह्न भोजन की जानकारी देने की व्यवस्था अपनाई गई है। ताकि कितने स्कूल नियमित तौर पर भोजन परोस रहे, कितने ने नहीं परोसा, कितने बच्चे इसे लाभान्वित हुए, इन सबकी मॉनिटरिंग की जा सके। पीएम पोषण शक्ति निर्माण आंकड़ों के अनुसार बिहार में 14 फीसदी

स्कूल नियमित डेटा की एंट्री नहीं कर रहे. 

Previous Post Next Post