प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय- इस्लामपुर, भदौरा में शुक्रवार को नौवीं कक्षा की एक छात्रा क्लास में ही अचानक बेहोश हो गई। इस दौरान उसे ऐसी हालत में देख क्लास में बैठी अन्य छात्राएं भी एक-एक कर बेहोश होने लगीं, जिसके बाद पूरे विद्यालय में कोहराम मच गया। देखते ही देखते विद्यालय में लोगों की भीड़ जुट गई और वे बेहोश हुई बच्चियों को ठेला और ई-रिक्शा पर लादकर अस्पताल ले जाने लगे। हालांकि सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार की दोपहर कक्षा नौ की छात्रा संजोगा कुमारी को अचानक दांत लग गया और वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसे उठाने पहुंचीं ऋचा कुमारी, कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी, स्वीटी कुमारी, आशा कुमारी, रिमती कुमारी समेत कुल सात छात्राएं भी बेहोश होकर गिर पड़ी।
बाद में विद्यालय के शिक्षकों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से उक्त सभी छात्राओं को इलाज के लिए अलग-अलग ठेला व अन्य वाहनों से मसौढ़ी लाया और उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। इधर, चिकित्सकों का कहना था कि बेहोश हुई छात्रा संजोगा कुमारी को देख अन्य छात्राएं भी चक्कर खाकर बेहोश हो गई थीं। घबराने की कोई बात नहीं है सभी बच्चियों की हालत बिल्कुल ठीक है। डॉ. सुधीर कुमार ने बताया कि संजोगा कुमारी को बेहोशी की हालत में देख अन्य छात्राएं घबराहट में रोने चिल्लाने लगीं थीं। फिलहाल वे सभी ठीक है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
