साइबर फ्रॉड ने शिक्षक से 28 हजार की ठगी की

 कुर्था, एक संवाददाता। साइबर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। कुर्था में किराए के मकान में रह रहे एक शिक्षक को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया गया। ठगों ने शिक्षक के पिता के पेंशन की बढ़ोतरी के लिए नए स्कीम लॉन्च होने का झांसा देकर 28 हजार रुपए की ठगी कर दी।


इस संबंध में ठगी के शिकार वंशी प्रखंड क्षेत्र के दनियाला उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक रवि कुमार ने बताया कि साइबर ठग ने खुद को कंपनी का पेंशन संबंध कार्यो को देखने वाला अधिकारी बताकर उनके पिता से संपर्क किया और पेंशन बढ़ाने में निवेश करने का लालच दिया। साइबर ठग ने पिता से दो किश्तों में 10 हजार रुपये जमा करवाए। उसके बाद और पैसे डालने के लिए कहा जिसके बाद पिता ने मुझको पेंशन बढ़ोतरी के लिए पैसे एक नंबर पर डालने को कहा जिसके बाद साइबर फ्रॉड से बात की तो शुरुआत में पेंशन




में लाभ मिलने का दावा किया गया, जिसके बाद विश्वास करके अपने सहयोगी शिक्षक विकेश कुमार को उक्त नंबर पर पैसे डालने को कहा जिसके बाद सहयोगी शिक्षक विकेश कुमार ने पहले 10 हजार फिर 5 हजार व 3 हजार किस्तो में पैसे जमा किए।


लेकिन जैसे ही उन्होंने और पैसे भेजने का प्रलोभन देने लगा तो मुझे एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं। तुरंत मैंने साईबर ट्रॉल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करके ऑनलाइन साईबर ठगी की शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद शुक्रवार को अरवल साईबर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए अरवल जा रहे हैं।

Previous Post Next Post