बीपीएससी से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 24,811 शिक्षकों की होगी नियुक्ति

 जागरण संवाददाता, पटना: बिहार


लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शिक्षा विभाग के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक के 24 हजार 811 पदों पर नियुक्ति करेगा। आयोग ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर संशोधित रिक्तियां वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।


संगीत में 918, इंटरप्रेनियोरशिप में 150, गणित में 1220, रसायनशास्त्र में 3742, मैथिली में 188, प्राकृत में 153, पाली में 87, इतिहास में 1752, अर्थशास्त्र में 339, मनोविज्ञान में 1430, राजनीतिशास्त्र में 1281, व्यवसाय में 443, मगही में 106, भोजपुरी में 186, दर्शनशास्त्र में 121, गृहविज्ञान में 593, संस्कृत में 919, भूगोल में 407, वनस्पतिशास्त्र



में 1485, जंतु विज्ञान में 777, भौतिकी में 1961, हिंदी में 1358, फारसी में 311, बांग्ला में 24, उर्दू में 1214, लेखा में 212, अंग्रेजी में


1851, समाजशास्त्र में 462, अरबी में 190 तथा कंप्यूटर में 931 पद चिह्नित किए गए हैं। इनमें आरक्षित श्रेणी के बैकलाग पदों को भी शामिल किया गया है।


अनुसूचित जाति के लिए छह हजार 483, अनुसूचित जनजाति के लिए 484, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए चार हजार 952, पिछड़ा वर्ग के लिए तीन हजार 276, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए एक हजार 348 तथा सामान्य श्रेणी के लिए सात हजार 49 पद चिह्नित हैं। आयोग के सूत्रों के अनुसार विभाग से श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या प्राप्त होने के बाद उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्ति के लिए परिणाम एक सप्ताह के अंदर जारी कर दिया जाएगा।

Previous Post Next Post