शिक्षा विभाग ने सूबे के 12 शिक्षकों को नवंबर माह के "टीचर ऑफ मंथ" घोषित करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया है, जिस पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ का हस्ताक्षर है. अब हर माह में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. गोपालगंज जिले में पंचदेवरी प्रखंड के जमुनहा बाजार स्थित उच्च विद्यालय के सुधांशु कुमार, जमुई जिले के बरहर प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय की शिक्षक अलका भारती, किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में वीरपुर देवी स्थान प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक शादाब कमर, मधेपुरा जिले के बिहारीगंज प्रखंड स्थित हथिऔथा रैन टोला के उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय के
शिक्षक विकास कुमार, मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड में बनवासपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक पवन कुमार, पटना जिले के बाढ़ प्रखंड के अचुआरा मध्य विद्यालय की शिक्षक ममता यादव, पूर्वी चंपारण के केसरिया प्रखंड के पुरैनिया स्थित उत्कृमित मध्य विद्यालय की प्रज्ञा प्रिया, समस्तीपुर जिले के खानपुर प्रखंड में शोभन उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक गौतम विहारी, सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड स्थित हरकेशपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बीरबल पंडित, सीतामढ़ी जिले के परिहार प्रखंड स्थित मध्य विद्यालय मलहा टोल की शिक्षक प्रियंका कुमारी और इसी जिले के सुप्पी प्रखंड के अख्ता पूर्वी उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मो इंजमामुल हक एवं समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड के कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय के शिक्षक रामानुराग झा को सम्मानित किया गया है.
