E-Shikshakosh ऐप बना शिक्षकों का सिरदर्द

 E-Shikshakosh ऐप बना शिक्षकों का सिरदर्द! 




🌼अब तक शिक्षा विभाग इतने महीनो एक ऐप का फंक्शन सही नहीं कर पाया है। 

🌼 हालत यह है कि रोज-रोज शिक्षकों को अपने कार्यस्थल पर अनावश्यक मानसिक तनाव झेलना पड़ता है। या तो ऐप को सही कर लीजिए, या फिर यह ऑनलाइन अटेंडेंस का नाटक बंद कर दीजिए।

🌼उम्मीद करता हूँ कि शिक्षा विभाग ने जिस कुंठित लक्ष्य के साथ इस ऐप को शिक्षकों के मत्थे मढ़ा है उससे हमें जल्द से जल्द निजात मिले! 


Previous Post Next Post