प्राथमिक शिक्षक संघ ने की स्थानांतरण नीति में संशोधन की मांग

प्राथमिक शिक्षक संघ ने की स्थानांतरण नीति में संशोधन की मांग

 प्राथमिक शिक्षक संघ ने की स्थानांतरण नीति में संशोधन की मांग



छपरा. सारण जिला प्राथमिक संघ ने वर्तमान शिक्षक स्थानांतरण नीति को दोषपूर्ण बताया है. संघ ने नीति में संशोधन करने की अपील सीएम नीतीश कुमार से की है. इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री से अपील की है कि महिलाओं के लिए पदस्थापित विद्यालय छोड़कर 10 विद्यालय का ऑप्शन होना चाहिए. पुरुषों के लिए पदस्थापित पंचायत छोड़कर 10 पंचायत का ऑप्शन होना चाहिए. असाध्य रोगों में पति, पत्नी, बच्चे के साथ-साथ माता-पिता को भी जोड़ा जाए. जिला स्तरीय संघीय शिक्षक प्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय के नजदीक पदस्थापन की व्यवस्था होनी चाहिए. शहरी क्षेत्र में नगर निगम, परिषद, नगर पंचायत में पदस्थापित शिक्षकों के लिए गृह की बाध्यता के स्थान पर वार्ड नंबर होना चाहिए, महिलाओं के लिए पदस्थापित विद्यालय की बाध्यता होनी चाहिए, पुरुषों के लिए पदस्थापित पंचायत की बाध्यता होनी चाहिए.

Post a Comment

Previous Post Next Post