सत्तर कटैया, एक संवाददाता। जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्वारा एक पत्र निर्गत कर उतक्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिहरा के शिक्षिका सुप्रिया ज्योति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि के दौरान इनका मुख्यालय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय सौर बाजार में रहेगा।
मालूम हो कि शिक्षक सुप्रिया ज्योति पर विद्यालय का माहौल गंदा करने, वर्ग कक्ष में बच्चों को अश्लील फोटो दिखाने सहित शिक्षकों के द्वारा समझाने पर अमर्यादित व्यवहार करने सहित अन्य तरह का आरोप लगाते हुये बच्चों एवं शिक्षकों के द्वारा हस्ताक्षर युक्त एक आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी को देते हुये उनके यहां से स्थानांतरित करने की मांग की थी ताकि विद्यालय का पठन पाठन सही तरीके से हो
सके। दिये गये आवेदन के आलोक में यह कार्रवाई तत्काल करते हुये विभाग को आवश्यक कार्रवाई के लिये लिखा गया है। इधर विद्यालय के शिक्षकों ने उक्त शिक्षिका पर कार्रवाई करते स्थानांतरित करने पर प्रसन्नता जताते हुये कहा कि इससे विद्यालय का माहौल अच्छा रहेगा और बच्चों को बेहतर शिक्षा भी दी जायेगी। शिक्षकों ने बताया कि शिक्षिका सुप्रिया ज्योति के द्वारा किये जा रहे विभिन्न तरह के हरकतों से विद्यालय का स्वच्छ माहौल खराब हो रहा था।
Post a Comment