सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को नियुक्ति-पत्र दिये जाएंगे। इसकी तैयारी में शिक्षा विभाग जुट चुका है। नियुक्ति-पत्र का प्रारूप तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इसको लेकर विभाग के द्वारा सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी होगा। हालांकि, यह नियुक्ति-पत्र उन्ही शिक्षकों को मिलेगा, जिनकी काउंसिलिंग पूरी हो गयी है। डीपीओ स्थापना निशांत गुंजन ने बताया कि काउंसिलिंग पूरी होने के बाद इन्हें विशिष्ट शिक्षक का दर्जा दिया जाना है। इसलिए इन्हें नये सिरे से नियुक्ति-पत्र दिया जाएगा। वर्तमान में पदस्थापित जिले में ही नियुक्ति-पत्र दिये जाने
पर विभाग विचार कर रहा है। हालांकि, विशिष्ट शिक्षक को मिलने वाले सारे लाभ उन्हें नये स्कूल में योगदान देने के बाद ही मिलेगा। विशिष्ट शिक्षक बनते ही इन्हें सरकारी कर्मी मान लिया जाएगा।
इसके बाद बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा नियुक्ति शिक्षकों की तर्ज पर इन्हें भी वेतनमान आदि लाभ दिये जाएंगे। मालूम हो कि नये स्कूल आवंटित किये जाने को लेकर ही शिक्षकों से आवेदन की मांग की जा रही है। इसमें शिक्षकों को दस विकल्प दिया जाना है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन्हें स्कूल आवंटित करने की कार्रवाई सॉफ्टवेयर के माध्यम से होगा
Post a Comment