पटना, हिटी। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक जिनके नाम, आधार संख्या आदि में त्रुटि रही गयी थी, उनमें सुधार करने की गति काफी धीमी है। आलम यह है कि राज्य के 22 जिलों में 50 प्रतिशत शिक्षकों के नाम, आधार आदि में सुधार नहीं हो सका है।
इन जिलों में पटना, मुंगेर, सीतामढ़ी, भोजपुर, अरवल, कैमूर, अररिया, सारण, मधेपुरा, जहानाबाद, सुपौल, बेगूसराय, सहरसा, जमुई, गया, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, किशनगंज,
गोपालगंज, मधुबनी सीवान और बक्सर शिक्षा विभाग ने इन जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजकर नाराजगी जाहिर की है।
विभाग ने जिलों को भेजे पत्र में कहा है कि काउंसिलिंग के दौरान दस हजार 458 शिक्षकों के नाम, आधार संख्या, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर का मिलान नहीं हो पाया था। इस कारण इन शिक्षकों की काउंसिलिंग नहीं हो सकी। आवेदन डीईओ को देना था, जिसके बाद बिहार बोर्ड के पोर्टल पर दर्ज नाम-आधार संख्या में सुधार करना था। लेकिन, इसकी गति काफी धीमी है।
Post a Comment