350 असत्यापित शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया आवेदन

 समस्तीपुर, निज संवाददाता। डीईओ कार्यालय में 350 असत्यापित शिक्षक अभ्यर्थियों के आंकड़ों में सुधार करने से संबंधी आवेदन आए हैं। ये स्थानीय निकाय सक्षमता परीक्षा, 2024 (प्रथम) में पास शिक्षक अभ्यर्थियों के आवेदन हैं, जिन्होंने पिछले 13 सितंबर 24 को जिला में हुई काउंसिलिंग में अपने प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं करा सके थे। उनके लिए



विभाग ने सुधार करने का एक मौका दिया था। उनसे सही व अद्यतन जानकारियां मांगी गई थी। उन्हें 4 नवंबर तक डीईओ को आवेदन के जरिए सही नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या, मोबाइल संख्या देना था

अब उनके प्राप्त आवेदनों को स्थापना डीपीओ कार्यालय द्वारा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट पर डालने की प्रक्रिया शुरू कर रहा है।

Previous Post Next Post