पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य के सभी प्रखंडों के बेहतर शिक्षकों को हर माह पुरस्कृत किये जाने की योजना की शुरुआत दिसंबर, 2024 से होगी। इस योजना का नाम मासिक शिक्षक पुरस्कार रखा गया है।
नवंबर महीने की उपलब्धि के आधार पर दिसंबर में यह पुरस्कार हर प्रखंड के एक-एक शिक्षक को प्रदान किया जाएगा। इसके बाद शिक्षा विभाग हर माह यह पुरस्कार पहली से 12वीं कक्षा के शिक्षकों को देगा। इसके लिए दस दिसंबर तक शिक्षक-प्रधानाध्यापक को ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर संबंधित
जानकारी अपलोड करनी होगी। इसी प्रकार हर महीने के दस तारीख को पिछले माह के प्रदर्शन से संबंधित जानकारी पोर्टल पर देनी होगी। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने मंगलवार को सभी शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र जारी किया है। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इस योजना के बारे में शिक्षकों को बतायें तथा आवेदन के लिए उन्हें प्रोत्साहित भी करें।
Post a Comment