आधार और सर्टिफिकेट का नाम मिलना जरूरी नहीं

आधार और सर्टिफिकेट का नाम मिलना जरूरी नहीं

 पटना, वसं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई मेन के लिए आवेदन से संबंधित समस्याओं के लिए एडवाइजरी जारी की है। उन छात्रों को बड़ी राहत मिली है, जिनके नाम आधार और 10वीं के अंक प्रमाण पत्र व सर्टिफिकेट में अलग हैं।


दरअसल, आधार कार्ड और 10वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट में नाम की स्पेलिंग अलग-अलग होने के चलते इन छात्रों का डेटा मेल नहीं खा रहा था


और ये फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। अब एनटीए ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि आधार कार्ड और 10वीं की अंक प्रमाण पत्र या सर्टिफिकेट में छात्रों का नाम का मिलना जरूरी नहीं है। बता दें कि इस प्रक्रिया में आधार कार्ड संग शैक्षिणक सर्टिफिकेट में भी लिखे नाम को कैप्चर किया जाएगा। फिर छात्र जेईई मेंस का फॉर्म पूरा भर सकते हैं। पहले वाली समस्या अब नहीं आएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर है। अब तक पौने छह लाख छात्रों ने आवेदन किया। तीन लाख से अधिक आवेदन, 10 दिन शेष: कई समस्याओं के कारण आवेदन की प्रक्रिया काफी धीमी है। अब मात्र 10 दिन शेष बचे हुए हैं। अभी तक करीब तीन लाख से अधिक छात्रों



ने जेईई मेन के लिए आवेदन किया है। वेबसाइट https:// jeemain. nta. ac. in पर 22 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।


छात्रों ने एनटीए से की थी शिकायत

कुछ छात्रों ने एनटीए को बताया की उनका 10वीं के सर्टिफिकेट या मार्कशीट और आधार कार्ड में एक जैसे नाम नहीं लिखे गये हैं। दोनों प्रमाण पत्र पर नाम की स्पेलिंग में अंतर होने के कारण जेईई का फॉर्म पूरा नहीं हो पा रहा है। इसको देखते हुए एनटीए ने बदलाव किया है। जिन छात्रों के नाम दोनों प्रमाण पत्र में मैच नहीं हो रहे हैं, उनको कन्फर्म नाम जो आधार सेलेक्ट करने पर मैसेज मिलता है कि आधार सत्यापन में नाम मिसमैच हो रहा है, अब एनटीए ने फॉर्म में विकल्प दिया है कि यह मैसेज आने पर कैंडिडेट इसे क्लोज कर सकते हैं और नई विंडो खुलेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post