शिक्षक की नौकरी के लिए बदली जाति, जायेगी नौकरी

शिक्षक की नौकरी के लिए बदली जाति, जायेगी नौकरी

 फर्जी जाति प्रमाणपत्र पर नियुक्त जिले के दो शिक्षकों से डीइओ योगेश कुमार ने शोकॉज किया है। जिन शिक्षकों से शोकॉज किया गया हैं। वे फुलवरिया प्रखंड के गणेश स्थान मांझा मध्य विद्यालय के शिक्षक अनिल कुमार व बैकुंठपुर प्रखंड के उमवि. इंदिरा आवास भगवानपुर की शिक्षिका गुड़िया राय हैं। डीइओ ने इस बाबत जारी पत्र - में कहा है कि सक्षमता परीक्षा के आवेदन के समय डुप्लिकेट पत्र को लेकर चिह्नित अभ्यर्थियों के संबंध में राज्यस्तर पर गठित जांच कमेटी के दोनों शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की गयी। जांच में पाया गया कि दोनों के प्रमाणपत्र फर्जी हैं। इसको लेकर 10 जुलाई



को दोनों शिक्षकों से शोकॉज किया गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। डीइओ ने अब इन दोनों शिक्षकों को अंतिम रूप से स्मारित करते हुए दो दिनों के अंदर शोकॉज सभी साक्ष्य के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर देने का निर्देश दिया है. डीइओ ने दो टूक कहा है कि ऐसा नहीं करने पर प्रमाणपत्र को फर्जी मानते हुए अगली कार्रवाई की जायेगी। इन शिक्षकों पर भी चल रहीं है जांच


नीरज कुमार श्रीवास्तव इन्होंने गलत प्रमाण पत्र दिया है। सुनीता कुमारी ने जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया है इनका एससी कोटी में चयन हुआ है। कुमारी धुमौती जाति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया है इनका चयन ईबीसी कोटी में हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post