सीवान. जिला पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय खरसंडा उर्दू का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित हैं. निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाये गये. अनुपस्थित प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. विद्यालय में नामांकित बच्चों की संख्या कुल 81 के विरुद्ध कुल -36 बच्चे उपस्थित पाये गये. मिड डे मील की जांच के क्रम में पाया गया कि खाना मेनू के अनुसार नहीं बनाया गया है. निरीक्षण के दौरान बीइओ के विलंब से पहुंचने पर जिला पदाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त की. जिला पदाधिकारी के निरीक्षण में क्रम में उपविकास आयुक्त
मकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता उपेंद्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे. वहीं इसी दौरान पंचायत के कोड संख्या-121 में समेकित बाल विकास सेवा परियोजना के तहत चलाए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्र सह जन्म- मृत्यु निबंधन केंद्र पहुंचे. आंगनवाड़ी केंद्र में निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी ने पाया कि 30 नामांकित बच्चों में से सिर्फ 16 बच्चे उपस्थित हैं. परंतु उपस्थिति सभी बच्चों की बनाई गई है. इस पर जिला पदाधिकारी ने आंगनबाड़ी सेविका पुष्पलता से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में अनुपस्थित सहायिका को चयन मुक्त करने का प्रस्ताव सीडीपीओ को देने हेतु निर्देशित किया गया.
Post a Comment