छह लाख बच्चों को मिलेगी अपार आईडी, ट्रेनिंग आज से

छह लाख बच्चों को मिलेगी अपार आईडी, ट्रेनिंग आज से

 भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर समेत पूरे प्रदेश के स्कूलों में पढ़ाई कर रहे पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के छात्रों की अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एजुकेशन अकाउंट रजिस्ट्री) बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।


दरअसल, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा मंत्रालय की ओर से यह निर्देश जारी किया गया था। विभागीय आंकड़ों के अनुसार जिले के 6 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं को अपार आईडी निर्गत की जाएगी। इस बाबत 13 और 14 नवंबर को जिले के सभी बीईओ, बीपीएम व डाटा ऑपरेटर को शिक्षा विभाग



के सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर (एसीपी) प्रशिक्षण देंगे। साथ ही सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को भी बच्चों का आधार ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अविलंब अपडेट करते हुए अपार आईडी बनाने का निर्देश दिया गया है। डीपीओ (एसएसए) डॉ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि अपार आईडी बनाने के लिए प्रत्येक प्रखंड संसाधन केन्द्रों (बीआरसी) स्तर पर एक-एक कॉल सेंटर बनाया जाएगा@pk

Post a Comment

Previous Post Next Post