सीवान. भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र स्थित एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर में जींस पहनकर आये तकरीबन 60 छात्रों को इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा से वंचित कर दिया गया. परीक्षा से वंचित छात्रों ने कॉलेज के मुख्य गेट पर हंगामा किया. जिसके बाद पुलिस ने लोगों को शांत कराया. सोमवार से इंटरमीडिएट की सेंटअप परीक्षा शुरू हुई. सोमवार को जींस पहनकर परीक्षा देने आये तकरीबन 60 छात्रों को विद्यालय प्रशासन ने विभागीय निदेश का हवाला देते हुए परीक्षा से वंचित
कर दिया गया. साथ ही तकरीबन 100 ऐसे छात्रों को भी परीक्षा से वंचित कर दिया गया, जिनकी उपस्थिति 75 फीसदी से कम थी. कॉलेज के प्राचार्य लालबाबू कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग के पूर्व एसीएस केके पाठक ने शिक्षक सहित छात्रों के जींस पहनकर विद्यालय आने पर रोक लगायी थी. इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक अशोक कुमार पांडे ने बताया कि जींस पहनकर आने से महत्वपूर्ण छात्रों के लिए परीक्षा थी. मामले में जांच कर प्राचार्य के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी.
Post a Comment