निदेशक ने बच्चों की डायरी भी देखी

निदेशक ने बच्चों की डायरी भी देखी

 निदेशक ने बच्चों की डायरी भी देखी



निदेशक ने बच्चों की डायरी देखी। उन्होंने देखा कि हर दिन डायरी में होमवर्क दिया हुआ है या नहीं। अधिकांश स्कूलों में डायरी में होमवर्क दिया हुआ था। हाईस्कूल सिमरा में एक साथ आधा दर्जन शिक्षक के ट्रेनिंग में जाने पर निदेशक ने सवाल उठाया तो अधिकारियों द्वारा बताया गया कि राज्यस्तर से ही सूची भेजी गई थी। तीन दिनों में सुधार का आदेश डीपीओ व बीईओ को दिया

Post a Comment

Previous Post Next Post