बच्चों ने पोस्टर बना सेव बर्ड, सेव नेचर का दिया संदेश

बच्चों ने पोस्टर बना सेव बर्ड, सेव नेचर का दिया संदेश

 


पटना सिटी | राजकीयकृत उर्दू मध्य विद्यालय, नरकट घाट में राष्ट्रीय पक्षी दिवस पर सेव बर्ड, सेव नेचर के तहत पोस्टर प्रतियोगिता कराई गई। विज्ञान शिक्षक सूर्यकांत गुप्ता के संचालन में आयोजित प्रतियोगिता में पोस्टर के माध्यम से पक्षी बचाने, पक्षियों को दाना-पानी देने व शिकार को रोकने की अपील की गई। पोस्टर प्रतियोगिता में मंतशा, रफत परवीन, मरियम शमशाद, सुहाना नसीम को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक एस इब्तेशाम हुसैन काशिफ और सहयोग शरफुद्दीन नूरी, विद्या झा एवं अजीज फातिमा ने किया। प्रतियोगिता में शहजादी परवीन, जुलेखा परवीन, शबनम परवीन, आयशा खान, सोनम परवीन, जजमीन अली, किफा खान, मुस्कान खातून, नसरीन खातून, आरफा परवीन, मुस्कान परवीन, जोया खानम, सदफ परवीन, कहकशां, यास्मीन परवीन, सना परवीन, ताहिर, साकिब, फतेह खान, अली खान समेत अन्य विद्यार्थी शामिल हुए।

Post a Comment

Previous Post Next Post