34 स्कूल के एचएम का वेतन हुआ बंद

 34 स्कूल के एचएम का वेतन हुआ बंद


मुजफ्फरपुर। जिले के 34 स्कूल के हेडमास्टर का वेतन बंद कर दिया गया है। इन हेडमास्टर से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया था। स्पष्टीकरण नहीं देने के कारण यह कार्रवाई की गई है।



ये हेडमास्टर शिक्षा सेवकों की हाजिरी ई-शिक्षा कोष से नहीं बनवा रहे हैं। इसी के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। डीपीओ माध्यमिक संजय कुमार ने कहा कि विभाग का आदेश है कि शिक्षा सेवकों की भी हाजिरी ई- शिक्षा कोष से बनवानी है। 

Previous Post Next Post