रसोइयों के मानदेय के लिए 242 करोड़ रुपये जारी

 रसोइयों के मानदेय के लिए 242 करोड़ रुपये जारी



पटना. भारत सरकार ने बिहार को मध्याह्न भोजन योजना की चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 की पहली किस्त की राशि भेज दी है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार कुल 242 करोड़ रुपये निदेशालय को प्राप्त हुए हैं. इस राशि से अब सितंबर और अक्तूबर माह का रसोइयों के मानदेय का भुगतान हो सकेगा. राज्य में रसोइयों की संख्या दो लाख से अधिक है. आधिकारिक जानकारी के अनुसार केंद्र से मिली राशि के के आधार पर करीब 133 करोड़ राज्य सरकार इसमें राशि देगी. दरअसल योजना में केंद्र और राज्य की राशि का अनुपात 60:40 का है. फिलहाल मध्याह्न भोजन योजना को संचालित करने में आ रही दिक्कत को देखते हुए केंद्र ने यह राशि जारी की है. दरअसल खाता संचालन को लेकर तमाम गतिरोध सामने आये हैं. इसको लेकर राशि हासिल करने में राज्य को दिक्कत आ रही है. हालांकि अब उन तकनीकी दिक्कतों का समाधान किया जा रहा है.

Previous Post Next Post