शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा

शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा

 


बिहार में सक्षमता परीक्षा पास 1.40 लाख शिक्षकों को 20 नवंबर को नियुक्ति पत्र मिलेगा। शिक्षकों को नियुक्ति पत्र संबंधित प्रखंड में दिया जाएगा। पटना के अधिवेशन भवन में सीएम नीतीश कुमार 200 से अधिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। सीएम द्वारा नियुक्ति पत्र पाने वाले शिक्षकों का चयन विभाग द्वारा किया जाएगा। इसके लिए जिलों से शिक्षकों की लिस्ट मांगी गई है। जिसमें शिक्षकों का चयन 18 नवंबर तक किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 1.87 लाख शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा पास की है। इसमें 1.40 लाख शिक्षकों की काउंसिलिंग हो चुकी है। जिन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद ये शिक्षक विशिष्ट शिक्षक कहलाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post