10वीं के प्रमाणपत्र से अब नाम का मिलान जरूरी नहीं

 10वीं के प्रमाणपत्र से अब नाम का मिलान जरूरी नहीं



पटना : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी जेईई

मेन 2025 के लिए आनलाइन

आवेदन स्वीकार कर रही है। एनटीए

ने छात्रों से मिल रहे फीडबैक के

आधार पर बड़ी राहत दी है, जिनके

नाम आधार कार्ड और 10वीं के अंक

व प्रमाण पत्र में अंतर है। वे अब

आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों ने

बताया कि आधार कार्ड और 10वीं के

अंक व प्रमाण पत्र में नाम की स्पेलिंग

अलग-अलग होने के कारण डेटा

मेल नहीं खा रहा था, जिस कारण

आवेदन जमा नहीं हो पा रहा था।

Previous Post Next Post