सक्षमता पास नो फाउंड वाले शिक्षकों की जल्द होगी काउंसिलिंग



पटना नो फाउंड में चले गए सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों की काउंसिलिंग फिर से बहुत जल्द होगी। पटना जिले से सक्षमता परीक्षा प्रथम में छह हजार शिक्षक उत्तीर्ण हुए थे। सभी शिक्षकों की काउंसिलिंग अगस्त में हुई थी। 250 शिक्षकों का मूल कागजात मिलान नहीं होने के कारण नौ फाउंड में चला गया था। जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार विभाग से तिथि निर्धारित होने के बाद इसी महीने में नौ फाउंड वाले शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए आवेदन लिया जाएगा।

Previous Post Next Post