रघुनाथपुर प्रखंड के मिडिल स्कूल रघुनाथपुर के प्रधानाध्यापक पर कई आरोप लगाए गए हैं। बताया गया है कि इस स्कूल में निर्धारित मापदंड के अनुसार बच्चों के लिए भोजन नहीं बनाया जाता है। बच्चों और शिक्षकों से गाली गलौज करने का भी आरोप है। इस शिकायत की जांच माध्यमिक व साक्षरता के डीपीओ कर रहे हैं। उन्होंने हेडमास्टर से बिंदुवार जवाब तलब किया है। डीपीओ ने कहा है कि पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सरपंच पंकज कुमार प्रसाद समेत अन्य ग्रामीणों ने शिकायती पत्र दिया था। इसमें कहा गया है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के स्कूल में बच्चों की पढ़ाई नहीं के बराबर हो रही है।
मध्याह्न भोजन मेनू तथा निर्धारित मापदंड से नहीं बनता है। इसके कारण बच्चे खाना नहीं खाते। बच्चों को नाम काटकर विद्यालय से निकालने की धमकी दी जाती है। डीपीओ ने प्रधानाध्यापक को का है कि परिवाद पत्र के आलोक में बिन्दुवार स्पष्टीकरण साक्ष्य सहित उपलब्ध कराते हुए विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहने की अवधि से अबतक का अभिलेख यथा (नामांकन पंजी, मध्याहन भोजन पंजी, समिति के गठन/बैठक संबंधित साक्ष्य, रोकड़ पंजी) पत्र निर्गत तिथि से एक सप्ताह के अंदर कार्यालय में जमा करें। अन्यथा अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। डीपीओ ने बीईओ को भी निर्देश दिया कि इस पत्र को अपने स्तर से भी प्रधानाध्यापक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
Post a Comment