बीपीएससी न्यूज: सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आरोप में एचएम निलंबित

बीपीएससी न्यूज: सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आरोप में एचएम निलंबित

 सरकारी राशि का दुरुपयोग करने के आरोप में एचएम निलंबित 

एक करोड़ से अधिक की राशि से विभिन्न मदों में कार्य कराने जैसे सिविल, बिजली, पेयजल व सामग्रियों की अधिप्राप्ति के कार्यों में अनियमितता बरतने के आरोप में राजकीयकृत बबुजन बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल की तत्कालीन एचएम सह वर्तमान में उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुर की एचएम नीतू सिंह को माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के अधीन किया है। निलंबन अवधि में एचएम का मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय पश्चिम चम्पारण बेतिया निर्धारित किया है। निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा। साथ ही एचएम के विरुद्ध गठित आरोपों की जांच के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक पूर्णिया व डीईओ सुपौल को नामित किया है। मालूम हो कि जिला पदाधिकारी सुपौल को शिकायत मिलने के बाद विभिन्न जांच समिति का गठन कर जांच करवाया गया। जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने के बाद डीएम ने प्रतिवेदन की समीक्षा किए। 



स्पष्टीकरण उपलब्ध नहीं कराकर शिकायत संबंधित मांगी समपुष्टि

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने अपने पत्र में कहा है कि प्राप्त प्रतिवेदन के बाद तत्कालीन एचएम नीतू सिंह को प्रतिवेदन की छाया प्रति भेजते हुए आरोप के बिंदुवार स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया था। लेकिन एचएम ने आरोपों पर बिंदुवार स्पष्टीकरण न समर्पित कर, स्पष्टीकरण समर्पित करने लिए जांच कराने संबंधी आधार जैसे परिवाद व शिकायत पत्र एवं परिवादी की समपुष्टि आदि

उपलब्ध कराने का अनुरोध कियाजबकि परिवाद व शिकायत एवं समपुष्टि पत्र जांच कराने के पूर्व की स्थिति से संबंधित है। एचएम ने स्पष्टीकरण समर्पित न कर विभागीय निदेश एवं उच्चाधिकारी की आदेश की अवहेलना करते हुए स्वेच्छाचारिता बरती है।

निजी लाभ के लिए विभागीय नियमों की अनदेखी कर कराया गया कार्य 

जिला पदाधिकारी द्वारा दिये गए प्रतिवेदन में भी कहा गया है कि तत्कालीन एचएम नितू सिंह अपने कार्यकाल में मनमाने तरीके से विभिन्न कार्य किए हैं। विभागीय दिशा-निर्देश तथा वित्तीय नियमों का अनुपालन नहीं कर कार्य की आवश्यकता का आकलन किए बिना कई कार्य किए है। अधिकांश कार्य निजी लाभ के लिए विभागीय नियमों का अनदेखी किया गया है। अपने पति अनिल कुमार सिंह को अपने पद का दुरुपयोग विभागीय दिशा-निर्देश एवं वित्तीय नियमों का उल्लंघन करने और सरकारी राशि के अवैध निकासी एवं अपव्यय किया गया है। इन सभी कारणों ने डीएम ने एचएम पर कठोर अनुशासनिक एवं कानूनी कार्रवाही करने के लिए निदेशक को अनुशंसा किया था।

Post a Comment

Previous Post Next Post