Bihar teacher: सक्षमता पास 148 शिक्षक संदिग्ध, सत्यता साबित करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

 सक्षमता पास 148 शिक्षक संदिग्ध, सत्यता साबित करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर

सक्षमता परीक्षा पास करने वाले वैसे शिक्षक जिनका प्रमाण पत्र संदिग्ध या फर्जी पाया गया है। ऐसे शिक्षकों को सही प्रमाण पत्र अपलोड करने के लिए एक बार फिर से मौका दिया जाएगा। इसमें वैसे शिक्षकों को भी अवसर मिलेगा जिनका सर्टिफिकेट गलत अपलोड हो गया है। ज्ञात हो कि जिले में कुल 5834 शिक्षक अभ्यर्थियों में 5754 अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हुए। इसमें 5451 ने अपना काउंसलिंग कराया। उसमें से 5056 अभ्यर्थियों का सभी कागजात सही पाया गया। जबकि 415 अभ्यर्थियों के एक या अधिक कागजात में कुछ-कुछ समस्या पाई गई है। जबकि 267 अभ्यर्थियों ने अपना ऑरिजनल सर्टिफिकेट उपलब्ध नहीं कराया है। वहीं 148 अभ्यर्थी संदिग्ध पाया गया है। 



गलती सुधार के लिए डीईओ को दें आवेदन: मालूम हो कि ऐसे अभ्यर्थी जिनका काउंसिलिंग के दौरान बायोमेट्रिक


सत्यापित हुआ है, लेकिन नाम, जन्म तिथि में अंतर पाया गया है, साथ ही आधार संख्या की गलत प्रविष्टि के कारण आधार सत्यापन नहीं हो पाया। ऐसे शिक्षकों को त्रुटी सुधार के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देना होगा। कमेटी करेगी कागजातों की जांच मालूम हो कि यदि किसी शिक्षक अभ्यर्थी के आधार में अंकित नाम के टाइटल एंव मैट्रिक प्रमाण पत्र में अंकित नाम के टाइटल में परिवर्तन के कारण आधार सत्यापन नहीं हुआ है, ऐसी स्थिति में शिक्षक अभ्यर्थियों को न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा जारी शपथ पत्र प्रस्तुत करने पर उनके नाम एवं टाइटल को सही मानते हुए आधार सत्यापन किया जाएगा।

Previous Post Next Post