डीपीओ ने स्कूल के 9 टीचरों से मांगा स्पष्टीकरण
जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने बिहार दर्शन योजना अंतर्गत परिभ्रमण के क्रम में नशा सेवन कर छात्र छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में मौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरा, अंचल पतरघट के नौ शिक्षकों से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण पूछा है।
उन्होंने कहा है कि प्रखंड शिक्षा - पदाधिकारी पतरघट ने 28 अक्टूबर - को पत्र द्वारा प्रतिवेदित किया है कि 28 अक्टूबर 2024 के पूर्वाह्न 10:00 बजे ग्रामीणों द्वारा मौनी - उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरा - में तालाबंदी एवं सड़क जामकर - उग्र प्रदर्शन किया जा रहा - था। ग्रामीणों से बातचीत करने पर - बताया गया कि 26 अक्टूबर को वर्ग 9 के कुल 45 छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री बिहार दर्शन योजना अंतर्गत परिभ्रमण हेतु भीम नगर बीरपुर कोसी बराज विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में ले जाया गया। जिसमें आप सभी शिक्षक एवं शिक्षिका भी शामिल थे। परिभ्रमण के दौरान शिक्षकों के द्वारा नशा का सेवन कर छात्र-छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। इसके संबंध में वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
स्पष्ट करें कि इसके लिए जिम्मेदार मानते हुए क्यों नहीं आपके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही संस्थापित की जाए। उन्होंने कहा है कि स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटा के अंदर समर्पित किया जाए अन्यथा समझा जाएगा कि इस संबंध में आपको कुछ नहीं कहना है और विभाग एक तरफा निर्णय लेने हेतु स्वतंत्र होगा। दूसरी ओर मौनी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कहरा पतरघट में इस घटना के बाद मंगलवार को छात्र व छात्रा की उपस्थिति नगण्य रही। ऐसा लगता है कि शिक्षकों पर से अभिभावक का भरोसा उठ गया है और वे अपने बच्चे को विद्यालय भेजने से कतरा रहे हैं।
Post a Comment