अब दिसंबर और जनवरी में 3.85 लाख शिक्षकों का होगा ट्रांसफर और पोस्टिंग

 अब दिसंबर और जनवरी में 3.85 लाख शिक्षकों का होगा ट्रांसफर और पोस्टिंग

बिहार में 3.85 लाख शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अभी 2 से 3 महीने और इंतजार करना होगा। अक्टूबर की जगह अब शिक्षकों का ट्रांसफर- पोस्टिंग दिसंबर और जनवरी में होगा। इसकी वजह ट्रांसफर सॉफ्टवेयर का अभी तक तैयार नहीं होना है। हालांकि, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने अक्टूबर के अंत में सॉफ्टवेयर के निर्माण की बात कही है। लेकिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर से 10 नवंबर तक दीपावली और छठ का अवकाश है। ऐसे में 15 नवंबर तक ही सॉफ्टवेयर पूरी तरह से बनकर तैयार होगा।


 जिसके बाद 10 दिनों तक सॉफ्टवेयर का ट्रॉयल किया जाएगा। इसके बाद शिक्षकों को 1 महीने तक ट्रांसफर के आवेदन के लिए समय दिया जाएगा। आवेदन के बाद लिस्टिंग करके ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू होगी। सॉफ्टवेयर बनाने के दौरान बार-बार तकनीकी दिक्कत हो रही है। सॉफ्टवेयर में खाली पंचायत के बारे में जानकारी नहीं मिल रही है। इसके साथ ही यदि पंचायत की च्वाइस के बाद लॉक किया जाता है, तो वह अनलॉक दिखा रहा है। शिक्षा अधिकारियों को स्कूल में खाली सीटों के बारे में भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। हालांकि यह द्वितीय स्तर पर सॉफ्टवेयर के निर्माण में दिक्कत है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि सॉफ्टवेयर में सभी परेशानियों को दूर करने के बाद ही उसे लांच किया जाएगा। 





Previous Post Next Post