E-शिक्षा कोष पोर्टल पर अब छुट्टी आवेदन (Leave Apply) का पुराना विकल्प बंद कर दिया गया है।
अब सभी शिक्षक स्वयं से गूगल के माध्यम से ही अवकाश के लिए आवेदन करेंगे।
जिन शिक्षकों को CL/अन्य अवकाश भरने में समस्या आ रही थी, उनके लिए यह महत्वपूर्ण सूचना है।
अपना अपना ई शिक्षाकोष user id और password से login होना है।
प्रक्रिया 👇
1. Leave
2. Apply Leave Teacher 2.0
3. Apply Leave
4. Select Leave Type
5. Select date
6. Write reason
7. Submit
Leave apply करने के बाद स्कूल के HT/HM फ़िर अपने E-Sikshakosh school id से (स्कूल udise से नहीं) वेबसाईट पर login करने के बाद approve करेंगे...।
#LeaveTeacher2_0