शिक्षक का अपहरण, छह घंटे में पुलिस ने किया बरामद
छपरा। सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब करही मध्य विद्यालय के शिक्षक कुंदन कुमार का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपहृत शिक्षक को महज छह घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया गया। सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डा. आशीष कुमार ने शिक्षक की बरामदगी की पुष्टि की है।
स्कूल जाते समय हुई वारदात:
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिक्षक व कोपा पियानो निवासी धर्मनाथ महतो के पुत्र कुंदन कुमार यादव रोज की तरह अपने घर से विद्यालय जाने के लिए निकले थे। जैसे ही वे करही मध्य विद्यालय से करीब सौ मीटर पहले पहुंचे, तभी एक चारपहिया वाहन अचानक उनके पास आकर रुका। वाहन से उतरे तीन से चार अज्ञात बदमाशों ने शिक्षक को जबरन गाड़ी में बैठाया और तेजी से फरार हो गए। घटना इतनी तेजी से हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही बदमाश मौके से निकल चुके थे।
घटना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप:
शिक्षक के अपहरण की सूचना मिलते ही बनियापुर थाना पुलिस सक्रिय हो गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय अधिकारियों को सूचना दी गई और तत्काल जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की। संभावित रास्तों पर नाकेबंदी की गई, वहीं सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जाने लगी, ताकि बदमाश और वाहन की पहचान की जा सके।
मोबाइल सर्विलांस से हुआ उद्भेदन:
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मामले में विशेष टीम गठित कर सिवान और गोपालगंज जिलों में छापेमारी की गई। मोबाइल सर्विलांस के जरिए बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की गई, जिसके आधार पर पुलिस ने सिवान जिले के दरौली थाना के हनुमान मठिया गांव के पास से अपहृत शिक्षक कुंदन कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि घटना पैसे की लेनदेन से जुड़ी हो सकती है।
