सरकारी स्कूलों मे बच्चों की दक्षता रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू
सरकारी स्कूलों मे पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षणिक दक्षता को परखने के लिए रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। यह रिपोर्ट वार्षिक परीक्षा शुरू होने से पहले तैयार की जाएगी। रिपोर्ट बनाने जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधान शिक्षक और प्रधानाध्यापकों को दी गई है, जिसमें अन्य शिक्षक भी सहयोग करेंगे। जिला शिक्षा कार्यालय स्तर पर यह रिपोर्ट एससीईआरटी के निर्देश पर तैयार की जा रही है। रिपोर्ट छह बिंदुओं पर आधारित होगी। इससें यह आकलन किया जाएगा कि एक वर्ष मे बच्चों ने क्या पढ़ा और क्या सीखा। साथ ही, सभी स्कूलों में उपलब्ध कराई गई एफएलएन किट से बच्चों ने क्या सीखा, इसका भी मूल्यांकन किया जाएगा। जिला शिक्षा कार्यालय को भेजनी होगी रिपोर्ट स्कूल स्तर पर तैयार की गई बच्चों की दक्षता रिपोर्ट को जिला शिक्षा कार्यालय मे जमा करना होगा।
