हर चैप्टर के बाद शिक्षकों को देना होगा फीडबैक

 हर चैप्टर के बाद शिक्षकों को देना होगा फीडबैक





हर चैप्टर खत्म होने के बाद शिक्षकों को फीडबैक देना होगा। विज्ञान व गणित के लिए प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग से संबंधित किताबें स्कूलों को उपलब्ध कराई गई हैं। बिहार शिक्षा परियोजना का जिलों को इस संबंध में निर्देश मिला है।

कक्षा छठी से आठवीं के बच्चों को विज्ञान और गणित प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ाने को शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। इसके साथ ही एससीईआरटी की ओर से हर महीने किस पाठ को कौन से
प्रोजेक्ट के माध्यम से पढ़ाना है, इसे लेकर किताब भी उपलब्ध कराई गई। हर महीने इसकी समीक्षा भी की जा रही कि किन स्कूलों में इसके माध्यम से पढ़ाया जा रहा है। विभागीय समीक्षा में सामने आया है कि यह पता नहीं चलरहा कि बच्चों पर इसका क्या प्रभाव पड़ रहा है।
Previous Post Next Post