चाइल्ड केयर लीव से जुड़े नियम समझा रहे लिपिक
तीन वर्ष की सेवा अवधि पूरी होने के बाद दिया जाता है सीसीएल
सेवा अवधि में 720 दिन अवकाश का किया गया है प्रावधान
लीव का आवेदन लेकर आई गोराडीह की शिक्षिका शांति कुमारी ने बताया कि बच्चे की 12वीं की अगले माह परीक्षा है। इसके लिए एक माह के अवकाश के लिए आवेदन दिया है। डीईओ ने बताया कि अर्जित अवकाश की गणना करने के बाद ही इसकी स्वीकृति दी जाएगी। वहीं दूसरी शिक्षिकाओं को शिक्षा विभाग के कार्यालय में लिपिकों को चाइल्ड केयर लीव से जुड़े नियम नियम और शर्तें समझाते हुए देखा जा रहा है।