निलंबन मुक्त 18 शिक्षकों ने स्कूलों में किया योगदान
आचार संहिता मामले में निलंबित 18 शिक्षकों ने अपने-अपने स्कूलों में योगदान कर लिया। पिछले दिनों हुए बिहार विधानसभा चुनाव में उक्त शिक्षकों को आदर्श आचार संहिता के तहत निलंबित किया गया था।
तीन माह तक निलंबन होने की स्थिति में डीएम वैभव श्रीवास्तव ने उक्त सभी शिक्षकों को आचार संहिता मामले से मुक्त कर दिया। निलंबित शिक्षकों ने इसके लिए एमएलसी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव, विधायक धूमल सिंह, विधायक केदार सिंह, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल , माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला
सचिव विद्यासागर विद्यार्थी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, जदयूजिलाध्यक्ष वैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, जदयू महिला जिलाध्यक्ष कुसुम देवी, एमएलसी अफ़ाक अहमद समेत कई लोगों ने डीएम सारण से मिलकर निलंबन मुक्त करने की माँग की थी। जिसपर डीएम सारण ने सहानुभूति जताते हुए उन्हें तत्कालप्रभाव से निलंबन से मुक्त करने का आदेश जिल शिक्षा पदाधिकारी सारण को दिया और निलंबित शिक्षकों को निलंबन मुक्त किया गया। निलंबित शिक्षक नेता सुरेंद्र सिंह ने कहा कि खरमास के कारण निलंबन समाप्त होने में थोड़ा समय लगा ।
