*प्रेस रिलीज*
*बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन की औपचारिक बैठक 18 जनवरी को*
------------------------------------------
आज LS कॉलेज ग्राउंड मुजफ्फरपुर में *बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन* के मुजफ्फरपुर जिला इकाई की की अनौपचारिक बैठक हुई जिसमें दर्जनों बीपीएससी शिक्षक शामिल हुए।
पटना से चलकर आए बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अशोक क्रांति ने कहा कि यह बैठक अलग अलग बीपीएससी शिक्षकों के बन रहे संघों को एकजुट करने के ख्याल से भी रखी गई थी। कुछ लोग अपना अलग अलग कुनवा चलना चाहते हैं और *बीपीएससी शिक्षकों को सातवें वेतन के अनुरूप वेतनमान देने की लड़ाई* को कमजोर करना चाहते हैं जो होने नहीं दिया जाएगा।
डॉ क्रान्ति ने संघ को मजबूत करने पर जोर दिया और कहा कि प्रोबेशन पीरियड में स्थानांतरण खुलवाने का एकतरफा श्रेय सिर्फ और सिर्फ *बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन* को जाता है। टाल- मटोल गति से चल रहे स्थानांतरण प्रक्रिया को गति दिलाने और बीपीएससी शिक्षकों को वेतनमान कैसे मिले, इसके लिए औपचारिक लड़ाई का आगाज 18 जनवरी की मीटिंग से होगा। इसी के तहत केवल बीपीएससी से बहाल हुए शिक्षकों का अपना एक संगठन हो इसकी भी रूप - रेखा 18 जनवरी को ही तय कर लिया जाएगा। बीपीएससी शिक्षकों के हितों की जो बात करे अब तक ऐसा एक भी शिक्षकों का संघ नहीं है।
मालूम हो कि के के पाठक के अपर मुख्य सचिव रहते फरवरी 2024 में पत्र निकाल कर बीपीएससी शिक्षकों को नियोजित और विशिष्ट शिक्षकों से वरीय माना गया था लेकिन शिक्षा विभाग ने पिछले महीने विशिष्ट शिक्षकों को वरीयता दे दी है लेकिन किसी संघ ने बीपीएससी शिक्षकों की वरीयता बनाए रखने को लेकर किसी संघ ने आवाज तक नहीं उठाया। इसकी भी लड़ाई बीपीएससी टीचर्स एसोसिएशन लड़ेगी।
संघ के जिला अध्यक्ष सहित विभिन्न पदाधिकारियों का चुनाव भी अगले ही मीटिंग में होगा।
आज के इस बैठक का संयोजन किया बीपीएससी शिक्षक सुभाष कुमार ने, जिसमें में *गायघाट प्रखंड* से राहुल रंजन *सरैया* से राहुल कुमार बिपिन कुमार रवि कुमार, *मीनापुर से सत्यम कुमार गुड्डू कुमार, बांद्रा से* पूनम कुमारी अमित कुमार शिवम् कुमार *औराई से* मुनचुन पासवान *सकरा से* राजू कुमार *कटरा से* संतोष कुमार सुनील कुमार *पारू से* श्रीकांत कुमार तथा *कुढ़नी से* अमिताभ कुमार सारिका सिन्हा सालू कुमारी आदि बीपीएससी शिक्षकों ने भाग लिया। इन्हें ही 18 जनवरी को होनेवाली मीटिंग का जिम्मा सौंपा गया है।