शिक्षक से 20 ग्राम सोने के चेन की छिनतई
.बुधवार को प्रखंड अंतर्गत पाढ़ी पंचायत के परसिया गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर एक शिक्षक से 20 ग्राम सोने की चेन छीन ली और हथियार लहराते हुए भाग निकले.
बुधवार को प्रखंड अंतर्गत पाढ़ी पंचायत के परसिया गांव के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियार के बल पर एक शिक्षक से 20 ग्राम सोने की चेन छीन ली और हथियार लहराते हुए भाग निकले. शिक्षक ने इसकी सूचना पुलिस वाहन के 112 नंबर पर दी, लेकिन इससे पहले भी सभी भाग निकले. इस संबंध में पीड़ित उमेश कुमार गुप्ता, पिता राजाराम गुप्ता ग्राम, थाना चांद ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि चांद बाजार के उमेश कुमार गुप्ता, पिता राजाराम गुप्ता, उत्तर प्रदेश के मंगल विद्या मंदिर में ईलिया इंटर कॉलेज में शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं. प्रतिदिन की भांति उमेश कुमार गुप्ता अपने विद्यालय जा रहे थे, तभी दिन के लगभग 9:00 बजे परसिया गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया. जब उन्होंने भागने की कोशिश की, तो हथियार दिखाकर बदमाशों ने उनका चेन छीन लिया और मोबाइल भी ले लिया. हालांकि, कुछ दूर के बाद मोबाइल छोड़ कर चले गये. जिसके बाद उमेश कुमार गुप्ता ने चांद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस तरह की दिनदहाड़े हुई छिनतई से लोगों में भय का माहौल है. इधर, इस संबंध में चांद थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है, इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
