शराब के नशे में धुत शिक्षक समेत दो गिरफ्तार
बिहिया पुलिस ने थाना क्षेत्र के कटेया गांव स्थित मिडिल स्कूल से शराब के नशे में धुत एक शिक्षक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये शराबी शिक्षक का नाम प्रमोद कुमार है, जो कि कटेया गांव निवासी विवेकानंद दास के पुत्र हैं. जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षक प्राथमिक विद्यालय कुंवरदह में पदस्थापित हैं. बुधवार को बीएलओ के रूप में उनकी ड्यूटी कटेया गांव स्थित मिडिल स्कूल में मतदाता सूची कार्य को लेकर लगायी गयी थी, जहां वह शराब के नशे में धुत होकर पहुंचे थे. बताया जाता है कि शिक्षक को शराब के नशे में देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पुलिस ने फिनगी गांव निवासी विंध्याचल यादव के पुत्र सुशील कुमार यादव को भी शराब के नशे में गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों शराबियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
